Posts

Showing posts with the label bull patterns

जीवन के Candle stick Patterns

Image
 अगर हम चाहे तो समाज मे जो कुछ भी दिखता है उससे बहुत कुछ सिख सकते है. उससे हम क्या सीखते है यह डिपेंड करता है की उस चीज से हम मे पॉजिटिव चीजे लेने की क्षमता ज्यादा है या नेगेटिव. हम जब भी प्रकृति को बारीकी से देखते है तो हमें पता चलता है की प्रकृति के कुछ standard नियम है जो जीवन मे और प्रकृति मे हर aspect और परिस्थिति मे समान रूप से कार्य करते रहते है. हम अगर इन चीजों और नियमो को जान ले और इन्हे जीवन मे implement करना शुरू करें तो जीवन सुगम, सुरम्य, शांतिदायक, ज्ञानपूर्ण और परिषकृत होता चला जायेगा.       जैसे की हम trading करते है तो candle stick charts को जरूर से देखते है, TA करते है, अलग अलग patterns बनते हुए देखते है. इस आर्टिकल मे हम ऐसे कुछ patterns डिस्कस करेंगे जिससे आप कुछ सिख सकते है, trading के दृष्टिकोण से नहीं जीवन की दृष्टिकोण से!      आप यह भी पूछ सकते है की क्या यह फालतू की बात तो नहीं? मै कहता हु नहीं, क्योंकि प्रकृति हर जगह सामान रूप से behave करति है Candle stick charts : आम तौर पर हर रेड candles के बाद ग्रीन और ग्रीन के बाद रेड cand...