कालीघाट मंदिर ( कलिका मंदिर, kolkata)

कालीघाट मंदिर (कालिका मंदिर, kolkata) नमस्कार दोस्तो इस लेख में हम जानेंगे कोलकाता के प्रसिद्ध कालिकादेवी (कालीघाट) मंदिर के बारे में। यह शक्तिपीठ पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में है। इसके लिए आपको पूरा कोलकाता पार करके जाना पड़ेगा। यह हुगली नदी के पूर्व किनारे पर बसा है निकटतम रेलवे स्टेशन हुगली है और मेट्रो स्टेशन कालीघाट है। मंदिर के नाम पार कोलकाता शहर का नाम पड़ा साथ में नदी किनारे के घाट का नाम कालीघाट भी इसी मदिर के नाम पार पड़ा। मंदिर 17 वी शताब्दी का माना जाता है इसी मंदिर से ३०...