भारतीय प्राचीन मंदिर व् उससे जुड़े रहस्य ( antient indian temples and mestries behind it )

नमस्कार दोस्तो ,
मै इस ब्लॉग मे आपकेलिये  लेकर आया हू भारतीय संस्कृती कि अमूल्य धरोहर यानी कि  भारतीय मंदिरो कि जाणकारी। वैसे तो आपने अनेको तीर्थ स्थल देखे सुने और पढ़े होंगे लेकिन मै  आपके लिए यहाँ प्रत्येक मंदिर या तीर्थस्थल की detail information ,उससे जुडी कहानिया , तथ्य , महत्ता ,गुणदोषों सहित उसकी सही जानकारी आपके लिए लाऊंगा । 
 

दोस्तों आजकल की जनरेशन का इनफार्मेशन source ज्यादातर सोशल मीडिया ,यूट्यूब ,टीवी ये सब होता है और समझदार लोग तो इस बात को जानते ही है की ये सब sources कितने reliable होते है। इसमें से ज्यादातर जानकारी या तो edited होती है या fake होती है। तो आजकल के इस लाइफस्टाइल में हमें धर्म अध्यात्म की सही जानकारी कहा से मिले ? इस प्रश्न का उत्तर है "हमारा पौराणिक साहित्य"।  लेकिन young जनरेशन के पास ये सब बड़े बड़े ग्रन्थ पढ़ने का टाइम कहा है भाई , वह तो PUBG और सोशल मीडिया की दलदल में इतने फंस गए है की बाहर की दुनिया से नाता तोड़ दिया है उन्होंने। afterall इसी से तो उनका उद्धार होगा। यह एक कटु सत्य है की हमारे youth को ये सब चीजे fascinate करती आ रही है। तो क्या हम उनको इसी दलदल में रहने दे ? नहीं  कदापि नहीं उन्हें जगाने का प्रयत्न हम करते रहेंगे। 

यही एक मेरा छोटा सा प्रयत्न है। इस ब्लॉग में मैं आपसे वादा करता हु की आपके पास मेरे द्वारा सही और fact checked जानकारी पहुचायी जाएगी । जो जैसा है जिस रूप में है वैसा ही आपके सामने प्रस्तुत करने की मेरी कोशिश रहेगी 

दोस्तों भारत में इतने मंदिर और उनकी इतनी सारी कहानिया है की उसको कहने के लिए स्वतः माता सरस्वती की वाणी व्  भगवान श्री गणेश की लेखनी काम पड़ जाएगी क्योंकि भारतीय संस्कृति का पारावार तो परमपिता ब्रम्हा जी भी नहीं पा सकते, तो मै किस खेत की मूली हूँ। फिर भी हम कुछ प्रमुख मंदिरों की चर्चा करेंगे। 

आप आपने सुझाव मुझे adhyatmikbharat12@gmail.com  पर भेजे। अगली पोस्ट से हम अपना सफर शुरू करेंगे। 
धन्यवाद।   

Comments